पालक पनीर

Copy Icon
Twitter Icon
पालक पनीर

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 250 ग्राम पालक


  • 150 ग्राम पनीर


  • 4 टमाटर


  • 2 या स्वादानुसार हरी मिर्च मिर्च पेस्ट


  • 1 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट


  • 1/4 छोटी चम्मच छोटी चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1/8 छोटी चम्मच चीनी


  • 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार गर्म मसाला


  • 1 छोटी चम्मच जीरा


  • 1 बड़ी चम्मच देशी घी


  • 1 बड़ी चम्मच मक्खन


  • 1 बड़ी चम्मच ताजा क्रीम


  • 1 कप या आवश्यकतानुसार पानी

Directions

  • पालक को 4-5 पानी से धोएं, कुकर में पालक , 1/4 कप पानी ,1/8 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर व 1/8 छोटी चम्मच चीनी मिलाकर ढक्कन बंद करे व एक सीटी आने पर गैस बंद करे ।
  • कुकर का प्रेशर निकलने पर गर्म पानी निकालकर नार्मल पानी डाले व मिक्सर जार मे स्मूद पेस्ट बनाकर, अलग रखे ।
  • टमाटर को टुकड़ों में काटकर ,मिक्सी में स्मूद पेस्ट बनाए । अलग रखे ।
  • पनीर को चौकोर टुकड़ों में काटे ।
  • मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे देशी घी गर्म करें व जीरा डालकर चटकाएं । मंदी ऑच पर हरी मिर्च व अदरक मिलाकर 30 सैंकड भूने ।टमाटर प्यूरी मिलाकर चलाए व मंदी ऑच पर नमक व हल्दी पाउडर मिलाकर लगातार चलाते हुए कढ़ाई मे घी छोड़ने तक भूने । पालक प्यूरी मिलाकर 2 मिनट और पकाए ।
  • एक कप या आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर उबाल आने पर मंदी ऑच पर 5 मिनट और पकाए । मक्खन , क्रीम , गर्म मसाला, पनीर मिलाकर एक मिनट पकाकर गैस बंद करे ।
  • सर्विग बाऊल मे निकालकर गरमागरम सर्व करें ।